Pokhara Yojana 2023: Apply Online | Eligibility | Document | Benefits

महाराष्ट्र सरकार ने राज्य के किसानों की समस्या का खत्म करने और उनकी आमदनी को बढ़ाने के लिए निरंतर योजनाएं निकालती रहती है जिनसे उन्हें आर्थिक लाभ प्राप्त हो। ऐसे ही राज्य के किसान जो सूखे से परेशान है  उनके लिए नानाजी देशमुख कृषि संजीवनी योजना को शुरू किया  जिससे उन्हें राहत मिल सके। 

 इस योजना के अंतर्गत उन जिलों गांव को शामिल किया गया है जो इस परेशानी से जूझ रहे हैं और उनको राहत देने के लिए इस योजना के अंतर्गत ₹4000 का बजट तय किया गया। इस योजना से उनके आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा। आप महाराष्ट्र राज्य के किसान हैं और इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो  हमारे इस लेख को पूरा पढ़ें इसके अंदर हमने इस Pokhara Yojana से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी को बताया है जैसे कि मैं आवेदन करने की प्रक्रिया, इसके लाभ, पात्रता और जरूरी दस्तावेज जैसी जानकारी को समझा किया है।

Pokhara Yojana 2023

इस Pokhara Yojana को महाराष्ट्र सरकार द्वारा लाया गया उन छोटे वर्ग के किसानों के लिए  जो सूखे से परेशान है  और कृषि करने में असफल हो रहे हैं उनको वित्तीय सहायता प्रदान करके उनकी मुसीबतों को खत्म किया जा सके जिससे उनके जीवन में सामाजिक और आर्थिक रूप से  सुधार आए।  इस योजना के अंतर्गत जलवायु में आ रहे बदलाव के कारण उत्पन्न हुई परिस्थितियों  का सामना करने के लिए किसानों को इन परिस्थितियों में  डाला जाएगा जिसके फलस्वरूप वहीं मुसीबतों का सामना आसानी से कर पाएंगे। इस योजना का लाभ छोटे किसान और सीमित भूमि के  धारक भी उठा पाएंगे। 

See also  राजीव गांधी स्वरोजगार योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता, लाभ और विशेषताएं

Pokhara Yojana के बारे में जानकारी 

योजना का नामPokhara Yojana
राज्यमहाराष्ट्र 
किसके द्वारा शुरू की गईमहाराष्ट्र  सरकार द्वारा शुरू की गयी। 
योजना का उद्देश्यराज्य के किसानो की समस्या को ख़तम करना और उनकी आमदनी में वृद्धि करना। 
किसको लाभ मिलेगा राज्य किसानो को। 
आवेदन का प्रकारऑनलाइन 
आधिकारिक वेबसाइट https://dbt.mahapocra.gov.in/

Pokhara Yojana का उदेश्य 

  • पोखरा योजना का मुख्य उद्देश्य बदलती मौसम की स्थितियों के कारण कृषि में आने वाली समस्याओं का समाधान करना और अंतरराष्ट्रीय बैंकों की सहायता के माध्यम से कृषि उत्पादन में लचीलापन विकसित करना है।
  • इससे महाराष्ट्र में कृषि उत्पादकता बढ़ाने और किसानों के उत्पादन फसल को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी।
  • यह योजना राज्य के कृषि क्षेत्र, विशेषकर छोटे जिलों के छोटे और सीमांत किसानों को मुख्य आपूर्ति श्रृंखला से जोड़ेगी जिस से किसानो का लाभ होगा। 

पोकरा योजना की Implementation

इस योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र के सभी राज्यों को जो सूखे से ग्रस्त हैं वहां पर महाराष्ट्र सरकार द्वारा जांच करी जाएगी और उसके बाद वहां की स्थिति को देखते हुए किसानों को आगाह किया जाएगा और कृषि करने के नए ढंग को बताया जाएगा उस वातावरण के मुताबिक जिससे किसानों अच्छी फसल उगाने में मदद मिलेगी और उनका समय और पैसा भी बचेगा। उस क्षेत्र के मिट्टी को आधुनिक तकनीकों से जांचा और परखा जाएगा और मिट्टी में आने वाली कमियों को पूरा कर इस समस्या को हल किया जाएगा। 

किसानों को ड्रिप वाटरिंग तकनीकी सुविधा प्रधान करी जाएगी उन क्षेत्रों में जहां पानी का स्तर काम है  और अन्य जरूरी सिंचाई के साधन भी मुहैया करवाए जाएंगे। इस योजना के अंतर्गत उस क्षेत्र की भूमि पर जहां पर कृषि नहीं हो रही होगी किसानों को बकरी पालन और मछली पालन इत्यादि को शुरू करने के लिए सुविधाएं दी जाएंगी इसके फलस्वरूप उनकी आमदनी बनी रहेगी। 

See also  TSPSC Group 1 Answer Key 2023: Release Date and Information

Pokhara Yojana के लाभ 

  • इस योजना के अंतर्गत कमजोर और छोटे वर्ग के किसानों की मदद की जाएगी। 
  • इस योजना से किसानों की आय को बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा। 
  • इस योजना के अंतर्गत लाभ लेने के लिए लाभार्थी किसान ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। 
  • इस योजना की मदद से किसानों को लाभ देने के लिए ₹4000 का बजट निर्धारित किया गया है। 
  • इस योजना के अंतर्गत किसानों की मदद करने के लिए निरंतर कृषि के अंदर सुधार और मिट्टी की गुणवत्ता की जांच करी जाएगी। 

Pokhara Yojana के लिए पात्रता 

  • आवेदक को महाराष्ट्र राज्य का स्थायी निवासी होना ज़रूरी है।
  • इस योजना के अंतर्गत छोटे वर्ग के किसान लाभ उठा सकते है। 
  • इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए लाभार्थी के पास पहचान पत्र होना चाहिए। 

Pokhara Yojana के लिए ज़रूरी दस्तावेज़

  • Aadhaar card
  • Proof of address
  • Identity card
  • Mobile Number
  • Passport size photograph

Pokhara Yojana के अंतर्गत आवेदन प्रक्रिया 

  • सबसे पहले आपको इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। 
  • आपको इस योजना के लिए होम पेज पर आवेदन पत्र को पहले डाउनलोड करना होगा। 
  • एक बार आवेदन पत्र डाउनलोड होने पर उसमें मांगी गई जरूरी जानकारियों को भरना होगा। 
  • के बाद आपको उसमें मांगी गई जरूरी दस्तावेजों को अटैच करके आधिकारिक वेबसाइट में बताए गए पते पर भेजना होगा। 

इस प्रकार आप इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं। 

Pokhara Yojana के अंतर्गत किये जाने वाले कार्य

  • इस योजना के अंतर्गत गांवों में स्थापित पानी के छोटे-छोटे घटकों को शामिल किया जाएगा।
  • जलवायु के हो रहे बदलाव को देखते हुए आधुनिक कृषि के तरीकों को लाया जाएगा। 
  • कृषि में इस्तेमाल हो रहे पानी को बढ़िया तरीके से संयोजित कर इस्तेमाल किया जाएगा। 
See also  MPSC Rajyaseva Prelims Result 2023: Check Exam Outcome and Cut Off

Pokhara Yojana के अंतर्गत संपर्क करने के लिए 

  • Phone: 022-22163351
  • Email: pmu@mahapocra.gov.in

Pokhara Yojana के अंतर्गत Project 

  • Seed Production Unit
  • Agricultural mechanization subsidies:
    • 60% subsidy in some areas
    • 50% subsidy in other areas
  • 75% grant for Godya underwater fishing equipment
  • 50% grant for Godown (storage facility)
  • 80% grant for Tibak irrigation (irrigation system)
  • 75% subsidy for poultry farming
  • Captive shelling 
  • Water pump
  • Beekeeping
  • Silk industry
  • Vihir and Vihir Recharge 
  • Shednet house 
  • Individual scales 
  • Gandul khat 
  • Orchard planting / Tree planting
  • PVC pipe
  • Other units: Oil Mill, Nimboli Extract Unit, Murghas Unit, Shelly Production Center, Beekeeping Unit

Conclusion

इस लेख को अंत तक पढ़ने के लिए शुक्रिया। इस वेबसाइट पर सरकारी स्कीम, राज्य सरकार योजनाएं, जॉब, परीक्षा से सम्बंधित जानकारी दी जाती है। आप का experience कैसा रहा आप उसे नीचे comment box में share कर सकते हैं और अगर आपको कोई doubt या problem है तो आप मुझसे नीचे comment box में पूछ सकते हैं या email कर सकते हैं।

मैं आपको जल्द से जल्द reply देने की कोशिश करूँगा।